ई केवाईसी हेतु पैसों की माँग करने वाले कियोस्क संचालक की दुकान को एसडीएम मानपुर ने किया सील
उमरिया – मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 14 मार्च से षिविर के माध्यम से ई केवाईसी कार्य किया जा रहा है। वाट्सअप गु्रप के माध्यम से कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी को मानपुर में स्टेट ऑफ इंडिया ब्यौहारी मानपुर के सामनें संचालित कियोस्क के संचालक नीरज कुमार मिश्रा द्वारा ई केवाईसी किए जाने के उपरांत प्रत्येक हितग्राही से 30 रूपये लेने की षिकायत प्राप्त हुई थी।
कलेक्टर ने एसडीएम मानपुर नेहा सोनी को निर्देष देकर वस्तु स्थिति की जांच करनें तथा कियोस्क सेंटर संचालक के विरूद्ध कार्यवाही करनें के निर्देष दिए थे। एसडीएम मानपुर सुश्री नेहा सोनी द्वारा कियोस्क सेंटर की आकस्मिक जांच करने पर षिकायत सत्य पाई गई जिस पर उन्होंने पंचनामा तैयार कर कियोस्क सेंटर को सील कर दिया है।