अन्नकूट महोत्सव व वैश्य महासंगम -2024 का आयोजन सीएडी ग्राउंट में 16 नवम्बर हो आयोजित होने जा रहा है, जिसकी तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वैश्य समाज का यह अन्नकूट देश में अपनी अलग पहचान रखता है और लोग देशभर से यहां आते हैं और एकता का परिचय देते हैं। यह अन्नकूट सभी घटकों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है जिसमें सामाजिक समरसता के साथ सभी घटकों को एक मंच पर लाकर आपस में रिश्तों को प्रगाड करने का प्रयास किया जा रहा है।
अन्नकूट को लेकर बनाई गई समितियां अपने कार्य को अंजाम दे रही है। भोजन व्यवस्था, टेंट और अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। गुरूवार को अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन जिला कोटा की टीम ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और तैयारियों को देखा। तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अध्यक्ष दिनेश विजय व मुख्य संयोजक प्रकाश चंद गुप्ता ने बताया कि सभी को सुखद अनुभूति हो, सहज और सरल अन्नकूट हो, ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है। भोजन व्यवस्था समिति संयोजक एवंं कार्यकारी अध्यक्ष राम विलास जैन एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष संयोजक द्वारका प्रसाद खंडेलवाल ने बताया कि अन्नकूट में बनाई जा रही प्रसादी में शुद्धता का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। भोजन शाला में कार्य शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि अन्नकूट में युवक-युवतियों के साथ महिलाओं की 150 लोगों की टीम अपनी सेवाएं देंगी और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगी।
महामंत्री भुवनेश गुप्ता एवं जगदीश चूनेवाला ने बताया कि इसके लिए हुई निर्णायक बैठक में महत्त्वपूर्ण बिंदुओं का उल्लेख किया गया , 25 से 30 हज़ार के एक साथ भोजन प्रसादी ग्रहण करने , यातायात , आवागमन , पार्किंग , अतिथि सम्मान आदि व्यवस्थाओं की समीक्षा की । संभागीय अध्यक्ष आरके राजवंशी व युवा अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता ने बताया कि सम्मानित होने वाले वैश्य बंधुओं और परिवारों की लिस्ट को फाइनल रूप दिया जा रहा है । वृद्धजन सम्मान , दो बिटिया के माता पिता का सम्मान , वैश्य विवाह सम्मान , वैश्य शिरोमणि , वैश्य गौरव सम्मान व प्रतिभा सम्मान का संयोजन महिला टीम से डॉ क्षिप्रा गुप्ता व अनुराधा विजय कर रही है कोई भी समाज के परिवार उन्हें 9414000806, 94139 87690 जानकारी दी जा सकती है । अवसर पर रविन्द्र कुमार गुप्ता, सह समन्वयक हेमराज जिंदल, सचिव सुमित गुप्ता, उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल, सीताराम गुप्ता पोरवाल, सोरभ गुप्ता पोरवाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।