MP Whether Forecast:- आफत की बारिश अभी भी कई जिलों में रहेगी जारी, इन जिलों में रहें सावधान।

मध्यप्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश ओलावृष्टि का कहर देखने को मिल रहा है, मौसम में हुए परिवर्तन से तापमान में भी काफी गिरावट देखने को मिली है और लोगों को रात को ठंड का अहसास फिर होने लगा है, वहीं ओलावृष्टि बारिश ने किसानों की फसल को भी बर्बाद करके रख दिया है।

*मध्यप्रदेश के इन जिलों में बारिश ओलावृष्टि संभव*

मध्यप्रदेश में बीते दिनों के मुकाबले आज बारिश की गतिविधियां कुछ कम होगी हालांकि मौसम विभाग ने नीमच मंदसौर उज्जैन भोपाल धार ग्वालियर चंबल गुना छतरपुर टीकमगढ़ सागर दमोह कटनी सतना रीवा बालाघाट सिवनी जिलों में गरज चमक के साथ बारिश ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है।

*पश्चिमी विक्षोभ का असर होगा कम*

पश्चिमी विक्षोभ का असर होना कम मध्यप्रदेश को मिलेगी बारिश से कुछ राहत, मौसम विभाग के अनुसार एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के ऊपर बना हुआ था जो आगे बढ़ गया है साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी कमजोर हुआ है जिसके कारण लोगों को बारिश से राहत मिलेगी।

*बारिश का नया दौर फिर होगा शुरु*

मध्यप्रदेश में 24 मार्च से एक बार फिर बारिश का नया सिलसिला शुरू हो सकता है, पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण यह गतिविधियां देखी जा सकती है।