नई दिल्ली। एशिया कप इस साल सितंबर के महीने में खेला जाना है, लेकिन इस टूर्नामेंट को लेकर अभी तक कुछ भी साल नहीं हो पाया है। टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, लेकिन बीसीसीआई (BCCI) के सचिन जय शाह ने पहले साफ कर दिया है कि भारतीय टीम एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। दरअसल, लीजेंड्स लीग क्रिकेट का फाइनल मुकाबला एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंट्स के बीच खेला गया। इस मैच को 7 विकेट से जीतकर एशिया लायंस ने LLC का खिताब अपने नाम किया। इस मैच के बाद पाकिस्तान के पूर्व शाहिद अफरीदी ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खास अपील करते हुए कहा कि मोदी साहब दो देशों (भारत-पाक) के बीच क्रिकेट होने दें।
ऐसे में एशिया कप के वेन्यू को कहीं ओर शिफ्ट किया जा सकता है। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान में ही एशिया कप को आयोजित करने पर अड़ा हुआ है। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) का खिताब जीतने के बाद स्टार स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से एक खास अपील की है।