बेंगलुरु,  कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कर्नाटक के बेलगावी में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बेरोजगारी कम करने के लिए कुछ नहीं कर रही। इसलिए कांग्रेस पार्टी ग्रेजुएट्स बेरोजगारों को 2 साल तक हर महीने 3,000 रुपए देगी और डिप्लोमा होल्डर्स को 2 साल तक हर महीने 1,500 रुपये देगी।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 'युवा ध्वनि' को संबोधित करते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान यहां के युवाओं ने कहा कि उन्हें यहां कोई नौकरी नहीं मिल रही है और लोगों ने शिकायत की कि यह सरकार भारत की सबसे भ्रष्ट सरकार है। यह 40% कमीशन वाली सरकार है।

'ये देश सबका है, दो-तीन का नहीं'

कांग्रेस सांसद ने कहा कि यह देश सभी का है। चुने हुए दो तीन लोगों का नहीं है। यह अदाणी का नहीं है। उन्होंे कहा कि कांग्रेस के सभी नेता एकजुट होकर कर्नाटक विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। इस चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ होगा।