नई दिल्ली Parliament Budget Session Live संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण भी पहले की तरह धुलता नजर आ रहा है। सत्ता पक्ष और विपक्ष अपनी-अपनी मांगों के चलते संसद की कार्यवाही को चलने नहीं दे रहे हैं। इस बीच आज एक बार फिर संसद की कार्यवाही में घमासान देखने को मिला, जिसके चलते राज्यसभा की कार्यवाही कल 11 बजे तक स्थगित कर दी गई है। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की हर बात झूठी होती है। पुरी ने कहा कि राहुल ने विदेश में जाकर भारत की छवि खराब करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र और प्रेस पर कोई सवाल उठा ही नहीं सकता है। संसद में विपक्षी सांसद एक तरफ जहां राहुल के पक्ष में एकजुट दिख रहे हैं। वहीं, सभी विपक्षी पार्टियां अदाणी मामले में जेपीसी की जांच की मांग कर रही हैं। विपक्ष का कहना है कि जेपीसी ही इस मामले में स्थिति साफ कर सकती है।