राजस्थान के जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स फिर से हड़ताल पर चले गए हैं। इससे पूरे प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था फिर से बेपटरी हो गई है। अकेले जयपुर के सवाई मान सिंह (SMS) हॉस्पिटल में 100 से ज्यादा सर्जरी टालनी पड़ी है। सरकारी हॉस्पिटल के बाहर सड़कों पर मरीज पड़े हुए हैं। उधर, एसएमएस हॉस्पिटल के इमरजेंसी डिपार्टमेंट ने कॉलेज प्रिंसिपल को पत्र लिखकर हड़ताल पर जाने वाले पीजी रेजिडेंट्स का लाइसेंस निरस्त करने की मांग की है।19 अक्टूबर की रात 8 बजे से हड़ताल पर गए इन रेजिडेंट्स ने ओपीडी, इमरजेंसी, आईपीडी, ओटी, लेबर रूम जैसी इमरजेंसी सेवाओं का बहिष्कार कर दिया है। सोमवार को इसका असर साफ दिखने लगा।स्टाइपेंड और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने समेत अन्य मांगों को लेकर रेजिडेंट डॉक्टर्स तीसरे दिन (सोमवार) भी हड़ताल पर हैं। इस बार सीनियर डॉक्टर्स ने इस हड़ताल का समर्थन नहीं किया है।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं