धरमपुरा में गिरे ओले जमीन पर छाई सफेदी फसल धरासाई 

पन्ना देवेंद्र नगर क्षेत्र में गिरे ओले जमीन पर छाई सफेदी किसानों की फसले हुई चौपट

पन्ना जिले में हफ्ते भर से लगातार मौसम करवट बदल रहा है जहां जिले के कई स्थानों पर रुक-रुक कर बारिश का दौर देखने को मिल रहा है तो वहीं 2 दिन पूर्व अजयगढ़ तहसील क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश के साथ गिरे ओलों ने किसानों की आशाओं पर पानी फेर दिया है खेतों में खड़ी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है वही लगातार बदल रहा मौसम किसानों की परेशानी का सबब बन रहा है किसान खासे चिंतित दिखाई दे रहे हैं आज भी आसमानी आफत ने किसानों के चेहरे पर मायूसी लाकर खड़ी कर दी है दरअसल पन्ना जिले की देवेंद्र नगर तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले धरमपुरा ग्राम में अचानक मौसम में हरकत हुई और तेज बारिश के साथ ओले गिरने शुरू हो गए लगभग 20 मिनट तक गिरे ओलों ने जमीन को अपनी आगोश में ले लिया पूरी जमीन पर सफेदी नुमा चादर सी फेल गई और ओलों ने जमीन को ढक लिया ज धरमपुरा के किसान बताते हैं की अचानक मौसम परिवर्तन होने से आसपास के क्षेत्र में बारिश का दौर देखने को मिला और दर्जनभर ग्राम में यह आफती बारिश हुई तो वही ओले गिरने से पूरी तरह से फसल बर्बाद हो गई है जिस फसल को किसान ने पूरे वर्ष पाला पोसा जिसे आसमानी आफत ने महज 20 मिनट में धरासाई कर दिया खेतों में खड़ी फसल एवं खलिहान में पड़ी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई