मध्यप्रदेश: मुख्य समाचार
भोपाल. मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में दिए जाने वाले सामान को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने बुरहानपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि कन्या विवाह योजना में घटिया सामान दिए जाने को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही हैं. कई बार घटिया न भी हो तो भी सवाल उठ जाते हैं. इसलिए तय किया है कि अब कन्या विवाह योजना के तहत बेटी को सामान नहीं दिया जाएगा. बल्कि, उसके हाथ में चेक दिया जाएगा, ताकि वह जो चाहे सामान खरीद ले.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, कहां-कहां देखें कि घटिया साड़ी खरीद ली, घटिया सामान खरीद लिया. कई बार पढ़ने को मिलता है कि घटिया सामान आ गया. यह इंसान नाम का आदमी भी बड़ा कमाल है. मैं सब की बात नहीं कर रहा हूं, लेकिन कुछ तो जहां मौका मिल जाए वही खा जाएं. इसलिए अब तय किया है कि बेटियों को चेक दिया जाएगा. उन्होंने तत्काल प्रभाव से इस योजना में बदलाव करने की घोषणा की.