हैदराबाद, तेलंगाना के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि भारतीय जनता पार्टी ने शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में एमएलसी सीट जीती है। यह जानकारी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय ने दी।
'BRS के खिलाफ चल रही सत्ताविरोधी लहर'
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह चुनाव विशेष रूप से सरकारी कर्मचारियों और शिक्षित वर्गों के बीच भारत राष्ट्र समिति (BRS) के खिलाफ मजबूत सत्ता विरोधी लहर साबित करता है। इस चुनाव ने नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव का मिजाज तय कर दिया है।
तेलंगाना में एमएलसी की 40 सीटें
बता दें, तेलंगाना में एमएलसी की 40, जबकि विधानसभा की 120 सीटें हैं। यहां से 17 सांसद संसद पहुंचते हैं। मौजूदा समय में राज्य में बीआरएस सरकार है और के. चंद्रशेखर राव मुख्यमंत्री हैं।