Damoh: पत्नी का मोबाइल बना दुश्मन, पति ने नाक काटकर शूर्पणखा बना दिया, आंख फोड़ने का प्रयास
दमोह जिले में एक पति ने चरित्र संदेह के चलते अपनी पत्नी को जंगल में ले जाकर चाकू से उसकी नाक काट डाली। उसे शूर्पणखा जैसा बना दिया। पति की बर्बरता इतने पर नहीं रूकी, वह पत्नी की आंखे भी फोड़ने के प्रयास में था, लेकिन जैसे-तैसे पत्नी उससे संघर्ष कर भागकर सड़क पर आ गई और चिल्लाकर लोगों से मदद मांगी।
पुलिस की डायल 100 ने उसे पहले हिंडोरिया, फिर जिला अस्पताल पहुंचाया है।
 
  
  
  
   
   
  