भोपाल : बड़ी खबर
मध्यप्रदेश न्यूज :। महिलाओं के बाद युवाओं पर फोकस: 23 मार्च की युवा महापंचायत में CM शिवराज कर सकते हैं ये ऐलान।
Mews: महिलाओ बाद युवाओं पर फोकस: 23 मार्च की युवा महापंचायत में CM शिवराज कर सकते हैं ये ऐलान
संवाददाता: कमलाकांत मिश्रा
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब महिलाओं के बाद युवाओं को साधने लिए युवा महापंचायत के नाम से भोपाल में एक बड़ा कार्यक्रम करने जा रहे हैं. जिसमें युवाओं को कई सौगात मिल सकती हैं.
युवाओं: की महापंचायत
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव
से पहले प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj) हर वर्ग को साधने में लगे हैं. महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना
के ऐलान के बाद अब भोपाल में युवाओं के लिए युवा महापंचायत
की आयजोन होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से युवा भाग लेगें. जिनमें से कई को अलग-अलग कार्यों के लिए सम्मान दिया जाएगा. जानिए कैसी रहगी कार्यक्रम की रूपरेखा
भोपाल में यूथ महापंचायत
राजधानी भोपाल की मोतीलाल नेहरु स्टेडियम में 23 मार्च को यूथ महापंचायत का आयोजन किया जाएगा. इसमें प्रदेशभर 17-35 वर्ष आयु वर्ग के युवा शामिल होंगे. यूथ महापंचायत में युवा सरपंच और पार्षद भी आमंत्रित किए जाएंगे.