पन्ना जिले के अमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली द्वारी ग्राम के समीप एक सड़क दुर्घटना सामने आई है जहां एक तेज रफ्तार बस चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक बस को चलाकर मोटर बाइक को टक्कर मार दी जिससे मोटर बाइक में सवार महिला आरतीब अहिरवार निवासी सलैया एवं एक मासूम बालक घायल हो गया जिसका अमानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार बस पन्ना की ओर जा रही थी और मोटरबाइक अमानगंज की ओर आ रही थी तभी द्वारी ग्राम की समीप यह घटना घटित हो गई