6 महीने से मायके में रह रही युवती ने उठाया आत्मघाती कदम, खुद को लगाया मौत के गले।
उमरिया जिले के ग्राम कुचवाही में उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया जब एक करीब 20 वर्षीय युवती ने अपने आप को मौत के हवाले कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार गांव कुछवाही की रहने वाली युवती पिछले 6 महीने से मायके में ही रह रही थी लेकिन पता नहीं ऐसा क्या हुआ कि उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। मृत युवती की शिनाख्ती गुड़िया पिता वृंदावन सिंह उम्र करींब 20 वर्ष के रूप में होना बताया जा रहा है।
सूत्रों की माने तो मृतिका का विवाह करींब साल भर पहले ग्राम कुचवाही में हुई थी। पिछले करींब 6 माह से युवती मायके में ही थी,इस बीच अज्ञात कारणों से युवती ने आतमघाती कदम उठाया है,जिसमे इनकी मृत्यु हो गई है। हादसे के बाद मानपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर ज़रूरी कार्यवाही कर शव को पेड़ से उतारकर कब्जे में ली है,पीएम आदि की कार्यवाही कर जल्द ही अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।