आज माननीय हीरालाल नागर जी ऊर्जा मंत्री राजस्थान सरकार का अभिनन्दन एवं आभार व्यक्त किया गया मिडिया प्रभारी युवराज सिंह सांखला ने बताया कि राजस्थान विद्युत प्रसारण श्रमिक संघ वृत कोटा का प्रतिनिधिमंडल प्रदेशाध्यक्ष महोदय श्री योगेन्द्र सिंह हाड़ा जी के नेतृत्व मे पूर्व मे 132 के. वी.जीएसएस बोरखेड़ा व 132 के. वी. रायथल को प्रस्तावित क्लस्टर सूची से संगठन के आग्रह पर उक्त सूची से बाहर कर दिया गया है।
इससे कार्यकर्त्ताओ ने हर्ष व्यक्त किया तथा इससे पूर्व भी माननीय मंत्री जी संगठन के आग्रह पर 18 जीएसएस क्लस्टर मुक्त कराया गये थे । इस सम्बन्ध मे आज संगठन ने माननीय श्री हीरालाल नागर जी ऊर्जा मंत्री को आभार पत्र एवं पुष्पगुच्छ देकर आभार व्यक्त किया। साथ ही विद्युत विभाग में हो रहे हैं निजीकरण को पूर्ण रूप से खत्म करने एवं विद्युत विभाग में पुरानी पेंशन को लागू करने के लिए ऊर्जा मंत्री जी से आग्रह किया, जिस पर माननीय मंत्री ने आश्वासन दिया की संगठन की मांगो का निराकरण शीघ्र ही किया जायेगा। इस कार्यक्रम मे बजरंग लाल नागर प्रदेश उपाध्यक्ष एवं JMC सदस्य मुकेश पुरी गोस्वामी महामंत्री वृत कोटा, अमित कुमार शर्मा महासंघ उपाध्यक्ष, जितेंद्र कुमार शर्मा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य, युवराज सिंह सांखला प्रचार मंत्री, पवित्र कुमार सिंह कोषाध्यक्ष, रामपाल राठौड सयुंक्त मंत्री, विरेश आर्य कार्यकारणी सदस्य आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।