लालगंज,रायबरेली।नगर की बहुप्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल लालगंज में वार्षिक रिपोर्ट कार्ड डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम विद्यालय की ख्याति के अनुरूप ही भव्यता के साथ संपन्न हुआ।बच्चे रिपोर्ट कार्ड पाकर हर्षित और प्रफुल्लित नजर आए।प्ले ग्रुप से कक्षा 9व 11 के छात्रों का रिपोर्ट कार्ड वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें कक्षा में स्थान बनाने वाले छात्रों को प्रबंधन ने पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि एसडीएम लालगंज अजीत प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि बैसवारा क्षेत्र के लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है कि बीएमपीएस जैसा अच्छा विद्यालय आपके पाल्यों के लिए उपलब्ध है अभिभावकों को चाहिए कि विद्यालय के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए अपने पालयों की दैनिक क्रियाकलापों पर नजर रखें साथ ही कहा आज के दौर में अभिभावकों एवं छात्रों में बढ़ती दूरी कम होनी चाहिए छात्रों और अभिभावकों के मध्य बेहतर सामंजस्य होने पर ही छात्र का चतुर्दिक विकास संभव है।साथ ही एसडीएम लालगंज और बीएमपीएस समूह के चेयरमैन ने प्ले ग्रुप में स्थान बनाने वाले छात्र समर्थ पांडे,अंजनेय सिंह,वीरेश प्रताप सिंह आदि को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। इसके अतिरिक्त सिंजनी सिंह,देविका सिंह,जैश्वी, प्रतीक्षा सिंह,तान्या,देवांश तिवारी,कृतिका अग्रहरि, अनन्या सिंह, सौरव वर्मा, आदर्श कुमार, सिद्धांत,ध्रुव सिंह, अथर्व त्रिवेदी ,अभिनव शर्मा, अनुभव अंशु कुमारी ,सौरभ कुमार, अभिनव चौहान,शिखा यादव, जोया,पारुलभारती ,साहिल पाल,आयुष सिंह,प्रतिष्ठा त्रिपाठी,सौम्या,वैभवी अवस्थी, आयुषी,नाविका गुप्ता,मयंका मौर्य, रिश्ता सिंह,प्रिया कुमारी, सना, सिमरा अख्तर सहित लगभग डेढ़ सैकड़ा से अधिक छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन ने प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बीएमपीएस के चेयरमैन सुनील सिंह ने बीएमपीएस परिवार की ओर से एसडीएम लालगंज को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षा देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना से की गई।इस अवसर पर बोलते हुए विद्यालय के प्रबंध निदेशक सुनील सिंह ने कहा कि बीएमपीएस का मुख्य उद्देश्य बैसवारा क्षेत्र की शिक्षा को शिखर पर ले जाना है। हमारा भरसक प्रयत्न रहता है कि कोई भी छात्र श्रेष्ठ शिक्षा से वंचित न रहे इसके लिए विद्यालय प्रबंधन हमेशा यही कोशिश करता है कि उन्हें विद्यालय से वह सहयोग मिलता रहे जिसकी अभिभावक और छात्र अपेक्षा रखते हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील कि अपने पाल्यों की दैनिक क्रिया कलापों पर नजर रखें,आपका सहयोग आपके पाल्यो के चतुर्दिक में हितकारी साबित हो सकता है।विद्यालय प्रबंधन हमेशा यही कोशिश करता है कि आपके पालयों को अच्छे से अच्छे टीचर उपलब्ध हो।मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि आपने जिस उद्देश्य की पूर्ति के लिए अपने पाल्य का प्रवेश इस संस्था में कराया है विद्यालय हर कसौटी पर खरा उतरा है और इसमें निरंतरता बनी रहेगी।विगत वर्ष के बोर्ड परीक्षा परिणाम ने दिखा दिया कि बीएमपीएस ही बैसवारा का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय है। उन्होंने कहा कि मेरा यह है भरसक प्रयत्न रहता है कि कम खर्चे पर आपको वह सारी सुविधाएं उपलब्ध हो जो आज की शैक्षिक प्रणाली के लिए उपयोगी है। वहीं विद्यालय के प्रशासनिक सचिव सिद्धार्थ सिंह ने उपस्थित अभिभावकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विद्यालय की वार्षिक उपलब्धियों को बताते हुए अभिभावकों से अपील कि अपने पालयो को अनुशासन के लिए प्रेरित करते रहे क्योंकि एक अनुशासित छात्र ही भविष्य में उच्च शिखर पर पहुंच कर आपके सपनों को साकार कर सकता है। विद्यालय में किसी भी प्रकार से अनुशासन हीनता क्षम्य नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा के विद्यालय प्रबंधन हर संभव प्रयास कर रहा है कि आपके पाल्यो को आधुनिकतम श्रेष्ठ शैक्षिक व्यवस्था मिले इसके लिए अच्छे से अच्छे अध्यापक मुहैया कराए जा रहे हैं। श्री सिंह ने अभिभावकों को अपने पाल्यो को मोबाइल फोन के उपयोग करते समय ध्यान रखने की सलाह दी।साथ ही भविष्य में और प्रभावी शिक्षण व्यवस्था की बात कही। प्रबंधक शांतनु सिंह ने उपस्थित अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।उपस्थित अभिभावकों ने भी विद्यालय की कुशल शैक्षिक व्यवस्था और अनुशासन के प्रति विद्यालय प्रबंधन को धन्यवाद दिया। विद्यालय प्रबंधन ने वर्षभर विद्यालय से कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले अभिभावकों को सम्मानित भी किया।इस अवसर पर अर्चना सिंह, ममता सिंह,प्रीति श्रीवास्तव ,संगीत सिंह,सरिता सिंह ,विष्णु सिंह,प्रदीप सिंह, एमपी सिंह,बीएन यादव,नीरज सिंह,अविनाश कुमार ,प्रियम मिश्रा,स्मिता विश्वकर्मा ,लता सिंह,कल्पना सिंह ,सुनिधि सिंह, महिमा गुप्ता ,अंकुर त्रिपाठी, दीपशिखा सिंह ,कोमल श्रीवास्तव,अनीता वर्मा ,वैशाली निर्मल,रिद्धि बाजपेई,विकास सिंह, शुभीदीक्षित,अंजू श्रीवास्तव, शैलेंद्र तिवारी , मृत्युंजय सिंह आदि अध्यापकों सहित विद्यालय के समस्त कर्मचारियों का यथोचित योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन सपना मैम ने किया।यह जानकारी विद्यालय के पीआरओ यशबहादुर यादव ने दी।
Join our app to earn points & get the text & video content in your preffered language
PLease Click Here to Join Now
Search
Categories
- City News
- State News
- National
- Crime
- Entertainment
- Viral News
- Special
- Sports
- Politics
- Business
- International
- Health
- Spiritual
- Agriculture
- Education
- Election
Read More
શ્રી સ્વામિનારાયણ ગુરુકુળ કણભા ખાતે ભૂતપૂર્વક વિદ્યાર્થીઓ માટે ખેલ મહોત્સવ ઉજવણી નું આયોજન
શ્રી સ્વામિનારાયણ ગુરુકુળ કણભા ખાતે ભૂતપૂર્વક વિદ્યાર્થીઓ માટે ખેલ મહોત્સવ ઉજવણી નું આયોજન
Do This Warm Up Before Every Workout l 5분만에 끝내는 운동 전 필수 워밍업 루틴 l 홈트레이닝
Do This Warm Up Before Every Workout l 5분만에 끝내는 운동 전 필수 워밍업 루틴 l 홈트레이닝
खजाना विहिरीजवर दुचाकी अपघातात ठार; ग्रामीण पोलिसात गुन्हा दाखल@india report
खजाना विहिरीजवर दुचाकी अपघातात ठार; ग्रामीण पोलिसात गुन्हा दाखल@india report
#ahmedabad #iskon કાર અકસ્માત પર #congress ના પ્રવકતા મનીષ દોષી નું નિવેદન, @ALLINDIAVOICE23 #aiv
#ahmedabad #iskon કાર અકસ્માત પર #congress ના પ્રવકતા મનીષ દોષી નું નિવેદન, @ALLINDIAVOICE23 #aiv