नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। मध्य दिल्ली के डीबीजी रोड इलाके में सोमवार दोपहर को कूड़ा बीनने वालों की बीच झगड़ा हो गया। दो आरोपितों ने कूड़ा बीनने वाले डंडे से तीसरे के सिर पर हमला कर दिया। इसकी उसकी मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त सुनील बिष्ट के तौर पर हुई। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज एक आरोपित पूरन लाल गामेती उर्फ अक्षय को गिरफ्तार कर लिया है।
यह मूलरूप से राजस्थान का रहने वाला है। मामले में फिलहाल पुलिस दूसरे आरोपित मच्छी की तलाश कर रही है। डीसीपी संजय कुमार सैन ने बताया कि सुनील बिष्ट मूल रूप से उत्तराखंड के काठगोदाम के रहने वाले थे। वो फुटपाथ पर रहते थे और कूड़ा बीनने का काम करते थे।
आरोपित अक्षय और मच्छी भी कूड़ा बीनने का ही काम करते हैं। तीनों किशनगंज रेलवे फाटक से डीसीएम माल की तरफ वाली रोड पर चल रहे थे। इसी दौरान उनके बीच सोमवार दोपहर करीब 1:30 बजे झगड़ा हो गया। अक्षय और मच्छी ने कूड़ा बीनने वाले डंडे से सुनील पर हमला कर दिया।
पुलिस को दोपहर करीब 1:40 बजे काल मिली। डीसीएम माल के सामने एक युवक फुटपाथ पर खून से लथपथ पड़ा है। पुलिस टीम उसे बाड़ा हिंदू राव अस्पताल ले गई, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस वारदात में शामिल मच्छी की तलाश कर रही है।