श्री नाकोड़ा पार्श्वनाथ महातीर्थ पर चैत्र मास की सामुहिक नवपद शाश्वती ओली तप आराधना में आराधक विधि विधान , धार्मिक अनुष्ठान के साथ में भाग ले रहे हैं । भारत जैन महामंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश बांठिया ने उवसग्गहरं आराधक परिवार के तत्वाधान में बहुश्रुत 

 आगमोद्वारक पूज्य आचार्य श्री आनंद सागर सुरीश्वर जी म सा, समुदाय वर्ती वर्धमान तपोनिधि आचार्य श्री नयचंद्रसागर सूरी जी महाराज के शिष्य बाड़मेर रत्न मुनि श्री सुमतिचंद्र सागर जी म सा, मुनि श्री शीतलचंद्र सागर जी म सा , सागर समुदायवर्ती पूज्य साध्वी नय प्रज्ञा जी ,चरण प्रज्ञा जी म सा आदि ठाणा के मंगल निश्रा में सामूहिक चैत्र मास की ओली आराधना में भाग ले रहे आराधको के तपस्या की अनुमोदना करते हुए तपस्या से कर्म निर्जरा की बात कही। आयोजक उवसग्गहरं आराधक परिवार के मनीष ने बताया कि मुनि श्री के मंगल सानिध्य में प्रवचन, धार्मिक अनुष्ठान, विधि विधान सहित चैत्र मास नव पद ओली आराधना में 370 आराध के भाग ले रहे हैं, कार्यकर्ताओ‌ की सेवा भक्ति के साथ ही सहयोग, योगदान देने वाले लाभ ले रहे हैं, सहयोग दाताओं का सम्मान भी किया जा रहा है। संगीतकार भी भक्ति के माध्यम से सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।