गुरदासपुरजागरण संवाददाता। थाना पुराना शाला पुलिस ने सेम नहर पुल के पास से ट्रक सवार दो आरोपितों को भारी मात्रा में अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। एएसआइ कुलविंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ शरारती तत्वों की धरपकड़ के लिए गश्त कर रहे थे.

इस बीच मुखबिर की सूचना के आधार पर सेम नहर पुल पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान एक ट्रक को रोका गया तो क्लीनर वाली साइड बैठे आरोपित ने एक लिफाफा बाहर फेंक दिया।

600 ग्राम अफीम बरामद

पुलिस पार्टी ने आरोपित दलबीर सिंह उर्फ सूरज निवासी नवां शाला और रमन मसीह निवासी भुकरा, थाना सदर को काबू कर लिफाफा चेक किया तो उसमें से 600 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपितों को एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है