स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण योजना अंतर्गत जिले के संस्थागत कार्यालय /भवनों में पानी सहित क्रियाशील शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध करवाने, ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन निर्माण कार्य, कचरा संग्रहण केन्द्र निर्माण कार्य, सामुदायिक स्वच्छता कॉम्प्लेक्स निर्माण कार्य, मॉडल ओडीएफ प्लस के रूप में विकसित करने, मिशन पिंक टॉयलेट, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कार्य, ग्राम पंचायतों में स्वच्छता हेतु नियमित साफ-सफाई हेतु श्रमिक एवं कचरा संग्रहण हेतु वाहन के टेण्डर, मॉडल ओडीएफ प्लस ग्रामों में प्रत्यक्ष स्वच्छता ;टपेनंससल ब्समंदमेद्ध प्रदर्शित कर बेहतरीन ग्राम/ग्राम पंचायत बनाने एवं स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण योजना अन्तर्गत समस्त बिन्दुओं पर बैठक का आयोजन किया गया एवं चर्चा की गई।