MP Whether Forecast:- मध्यप्रदेश में जल्द बदलेगा मौसम, तेज बारिश ओलावृष्टि की बन रही संभावना।
मध्यप्रदेश के मौसम में एक माह से लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है कभी बारिश तो कभी धूप का सिकंजा लोगों के लिए मुसीबत की वजह बन रहा है, मध्यप्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलने वाला है, जल्द ही प्रदेश में बारिश ओलावृष्टि की गतिविधियां होने की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई जा रही है।
*मध्यप्रदेश में क्यों बदलेगा मौसम*
दरसअल एक पश्चिमी विक्षोभ और एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन राजस्थान पर फिर बनने वाला है जो काफी शक्तिशाली प्रभावी सिस्टम हैं इन दोनों मौसमी सिस्टमों के कारण प्रदेश के मौसम में बदलाव होने वाला है।
*मध्यप्रदेश कब से बदलेगा मौसम*
मध्यप्रदेश में आज से ही मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा, मध्यप्रदेश में बारिश की संभावना आगामी 24 घंटे से दिखने लगेगी वही यह गतिविधियां 48 घंटे बाद और बढ़ सकती हैं प्रदेश के ज्यादातर जगहों पर बारिश और ओलावृष्टि दर्ज की जा सकती है।
*किसानों को हो सकता है नुकसान*
बारिश की संभावना देख किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें देखने को मिल रही है, अगर बारिश होती है तो किसानों को वास्तव में व्यापक नुकसान उठाना पड़ सकता है क्योंकि किसानों की इस समय फसले पकी खड़ी हुई है।