बून्दी। सोमवार को शहर के सर्राफ व्यवसायी अनिकेत गर्ग पर हुये जानलेवा हमले के बाद व्यापार संगठनो के आहवान पर मंगलवार को दुकानदारो ने अपने अपने प्रतिष्ठान दोपहर 12 बजे तक बंद रख विरोध दर्ज करवाया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सम्पूर्ण व्यापार संघठन के बेनर तले व्यापार संगठनो व दुकानदारो ने व्यापारी पर हुये जानलेवा हमले के की निंदा करते हुये सुबह से ही अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। इस दौरान शहर के दुकानदार उक्त घटनाक्रम को लेकर आक्रोशित दिखे व शहर की कानून व्यवस्था को लेकर दुकानदार नाराजगी प्रकट करते नजर आये। बंद को शहर के सभी व्यापारिक संगठनो ने समर्थन दिया। दोपहर 12 बजे शहर के दुकानदार व्यापार संगठनो की अगुवाई मे लामबंद होकर जुलुस के रूप मे नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पंहुचे जहां मुख्य गेट पर नियमानुसार शहर कोतवाल की अगुवाई मे पुलिस ने व्यापारियो को पांच से अधिक संख्या मे प्रवेश नही देने को लेकर रोक लिया। इसको लेकर व्यापरियो मे रोष बढ गया और करीब 15 मिनट तक व्यापारियो की पुलिस से बहस होती रही। इस दौरान व्यापारी पुलिस से सभी दुकानदारो को कलेक्ट्रेट मे प्रवेश देने को लेकर वार्ता करते रहे पर पुलिस ने पांच से अधिक संख्या मे व्यापारियो को प्रवेश नही देने के लिये मनाही कर दी। इससे नाराज दुकानदार कलेेक्ट्रेट के मुख्य दरवाजे पर ही बैठ गये और नारेबाजी करते हुये भजन करने लगे। इस दौरान उच्चाधिकारियो के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने 11 सदस्यो के प्रतिनिधीमंडल को कलेक्ट्रेट मे प्रवेश की अनुमति दी।
सीएम के नाम कलक्टर को ज्ञापन
11 सदस्यीय प्रतिनिधीमंडल के कलेक्ट्रेट मे प्रवेश करने पर संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष प्रेमप्रकाश एवरग्रीन ने ज्ञापन पढकर सुनाया। जिसके बाद सम्पूर्ण व्यापार संगठन के प्रतिनिधीमंडल ने व्यापारियो के साथ मारपीट करने वाले आरोपियो को जिला बदर करने, इनकी अवैध सम्पतियो को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त करने, आरोपियो के मकानो के पटटो को निरस्त करने की मांग का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को सौपा। इस सम्पूर्ण व्यापार संघ ने आरोपियो पर कठोर कार्यवाही नही होने की स्थिती मे अनिश्चितकालीन बंद की चेतावनी भी दी है।