बहुजन समाजवादी पार्टी द्वारा नगर अमानगंज में निकाली बाइक रैली विधानसभा चुनाव का किया शंखनाद

चुनाव नजदीक आते ही तमाम राजनीतिक पार्टी अपने विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है तमाम राजनीतिक पार्टी एड़ी चोटी का जोर लगाकर लोगों को अपने पक्ष में खींचने का प्रयास कर रही है तो कई प्रकार के कार्यक्रम भी पार्टियों द्वारा आयोजित किए जा रहे इसी कड़ी में आज बहुजन समाजवादी पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है जहां विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाजवादी पार्टी द्वारा विशाल बाइक रैली का आयोजन किया गया जागरूकता बाइक रैली आज नगर अमानगंज पहुंची जहां नगर अमानगंज के रेस्ट हाउस के पास समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा एवं मोची चौधरी द्वारा इस बाइक रैली का स्वागत किया वही बाइक रैली में मौजूद बहुजन समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष भागवत प्रसाद वर्मा ने बताया कि यह बाइक रैली आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी का शंखनाद है जिससे हम समाज के लोगों को जागरूक कर रहे हैं और बहुजन समाजवादी पार्टी की ओर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं