एक निकाह ,,और 99 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे ,

कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह रहे मुख्य अतिथि

सारंग मंदिर में 100 जोड़ों के लिए सामूहिक विवाह सम्मेलन,, 3000 लोगों ने दिया वर वधु को आशिर्वाद

एंकर- पन्ना जिले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में 500 से अधिक वर वधु के जोड़े दांपत्य जीवन में प्रवेश हुए है जिन्हें मध्य प्रदेश की सरकार एवं पन्ना जिला प्रशासन ने ₹11000 की राशि एवं शादी का सामान भेट कर वर वधू को आशीर्वाद दिया है,,

वीओ - आपको बता दें कि पन्ना जिले की सारग मंदिर धाम में पन्ना के जिला प्रशासन द्वारा मुख्य अतिथि बृजेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में सामूहिक विवाह सम्मेलन कर 100 जोड़ों का विवाह विधि विधान एवं मंत्र उच्चारण कर ,, प्रशासन ने उनका कन्यादान लिया है उन जोड़ों को 11000 की राशि एवं दैनिक उपयोगी सामग्री वितरित कर वर वधु को एवं सामूहिक रूप से सभी जोड़ों को वरमाला 

डालकर ,,सात फेरे लेकर उनके ऊपर पुष्प वर्षा कर उन जोड़ो को जीवन भर साथ रहने का आशीर्वाद पूरी प्रशासन की टीम एवं लोगों ने दिया है ,,,

वीओ - पन्ना विधानसभा में सबसे ज्यादा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत विवाह संपन्न हुए जो कहीं ना कहीं आर्थिक स्थिति से कमजोर गरीबों के लिए सरकार ने उनको आशीर्वाद दिया है