बाजार में सिर्फ हॉल मार्क वाले सोने की होगी बिक्री,जल्द नियम होगा लागू।

 सोने की बिक्री में बदलाव दिखने वाला है। अब सिर्फ हॉल मार्क वाले सोने की ही बिक्री होगी, इस निर्णय का मुख्य कारण हॉल मार्क वाले सोने की गुणवत्ता और शुद्धता है। इससे खरीदारों को सोने की गुणवत्ता की पुष्टि मिलेगी और उन्हें डुप्लीकेट सोने से बचाया जा सकेगा।

इस नियम को 1 अप्रैल से लागू किया जाना है यानी अब एक अप्रैल से बाजार में सिर्फ हॉलमार्क यूनिक वाले आभूषण ही बाजारों में बेचें जा सकेंगे।

इससे ग्राहकों को क्या फायदा होगा जानिए:-

हॉलमार्क गोल्ड ज्वैलरी खरीदने से ग्राहकों को सबसे बड़ा फायदा होगा. ग्राहकों को धोखाधड़ी चोरी के माल की फिक्र नहीं होगी. इसके अलावा एचयूआईडी के जरिए वे गोल्ड की पूरी कुंडली हासिल कर सकेंगे. कि ये कितने कैरेट गोल्ड में बनी है, कब बना है इस आभूषण को किसने बनाया है जैसी जानकारी शामिल रहेंगी. वहीं इस नियम के लागू होने से कारोबार में पारदर्शिता आ जाएगी जो बहुत जरूरी है.

क्या है हॉलमार्क यूनिक जानिए:-

 हॉलमार्क यूनिक की बात करें तो हर ज्वैलरी की अपनी विशिष्ठ पहचान होती है. एचयूआईडी नंबर से ग्राहक को सोने उसके आभूषण से जुड़ी पूरी जानकारी मिल जाती है. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि, धोखाधड़ी का डर खत्म हो जाएगा.