भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि विधानसभा में पेश किया गया आम आदमी पार्टी सरकार का पहला बजट बेहद निराश करने वाला है।वित्त मंत्री पंजाब द्वारा पेश किया गया बजट अर्थव्यवस्था का पुनरुत्थान करेगा,इसकी कोई उम्मीद नहीं है।भगवंत मान की सरकार चुनावी वादों को पूरा करने में असमर्थ है।प्रदेश की महिलाओं को एक-एक हजार की राशि प्रति महीने देने का वादा करने वाली सरकार इस बजट में भी कोई प्रावधान नहीं कर सकीय है।
ऐसे समय में जब पंजाब गंभीर वित्तीय संकट से जूझ रहा है, बजट राज्य की अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार का कोई वादा नहीं करता है।उन्होंने कहा कि बजट में कर्मचारियों या किसानों का कोई खास ख्याल नहीं रखा गया है।चुघ ने कहा कि दिवालियापन की ओर बढ़ रही पंजाब की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था पर लगाम लगाने की कोई गंभीर चिंता नहीं है।