अजयगढ़ स्टेट बैंक के सामने कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन
भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
अजयगढ़ स्टेट बैंक के सामने बीच सड़क में कोंग्रेसियो ने धरना प्रदर्शन
कर भाजपा सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अडानी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए एलआईसी व एसबीआई में जमा जनता के पैसे का निवेश अडानी ग्रुप को करने के लिए बाध्य करने का आरोप लगाया, धरना प्रदर्शन कार्यक्रम ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गर्ग के नेतृत्व में किया गया, उन्होंने बताया कि हाल ही में हिंडनवर्ग की रिपोर्ट के खुलासे से केंद्र सरकार को घेरते हुए अडानी के पक्ष में सरकार द्वारा क्रोनी केपीटीलिज्म की नीति की पोल खोल दी है। कांग्रेसियो ने एलआईसी व एसबीआई बचाओ के नारे लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामौतार तिवारी, महिला जिला अध्यक्ष जीरा बाई, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष अनीश खान, आकाश जाटव, साजिद खान, रवि यादव, प्रबल नारायण चतुर्वेदी, सफी मोहम्मद, प्रेम कुमार पाण्डेय, आशीष जड़िया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे।