मारवाड़ी युवा मंच (मायुमं)रोहा शाखा ने बुधवार को रोहा पंचायती ठाकुरबाडी प्रांगण में रंगोत्सव होली के उपलक्ष में होली का रंग मंच के संग होली प्रीति सन्मिलन का आयोजन कर समस्त क्षेत्र होली धमाल,चंगों की थाप,नन्हमुन्हे बच्चों,महिलाओं, युवक युवतीयों के नृत्य गीत ,कविता आवृत्ति,भजन से समस्त क्षेत्र मुखरित हो गया।

     बुधवार को प्रात:रोहा राजस्थानी सार्वजनिक भवन में रोहा,चापरमुख मारवाड़ी समाज के पुरुष, महिला, बच्चों, युवक युवतीयों ने सामूहिक तौर पर होली खेल एक दुसरे को रंगविरंगे रंग लगा होली की शुभकामना देने के साथ ही छोटे बडों  के पैर छो कर आशिर्वाद लेने के साथ ही समस्त क्षेत्र होली गीत नृत्य से गुंजायमान कर दिया।

 तत्पश्चात सांय पाँच बजे से रोहा पंचायती ठाकुरबाडी प्रांगण में मारवाड़ी युवा मंच (मायुमं)रोहा शाखा के बैनर तले होली का रंग मंच के संग होली प्रीति सन्मिलन का आयोजन हुवा। रहा मारवाड़ी समाज के वरिष्ठ नरसिंह लाल अग्रवाला,मातुराम शर्मा,विष्णु खेतान द्वारा विध्नहर्ता गजानन के प्रतिमा के द्वीप प्रज्वलन कर और गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम में कैलाश खेतान, रामनिवास शर्मा और विकास खेतान के जजमेंट के साथ अनुष्टित विभिन्‍न नृत्य गीत ,कविता आवृत्ति और भजन कार्यक्रम में रोहा चापरमुख क्षेत्र के सैकड़ों नन्हें मुन्ने बच्चों, महिलाओं और युवक युवतीयों ने गीतनृत्य,कविता आवृत्ति और भजन का परिवेशन करने के साथ ही चंग पार्टी द्वारा चंगों की थाप पर राजस्थानी धमालों का परिवेशन कर समस्त क्षेत्र को सरावोर कर दिया। साथ ही प्रतिस्पर्धा के विजयी प्रतियोगियों को उपहार प्रदान कर पुरस्कृत करने के साथ ही कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी बच्चों को एक एक अभिनंदन पत्र प्रदान कर बच्चों को होस्लाह बढाया।दुसरी और रोहा शाखा मायुमं के पुर्व प्रतिनिधियों द्वारा दिये अवदान के लिए मेनका खेतान,निरजा खाटुबाला और सविता अग्रवाला का मंच की और से एक एक मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित करने के साथ ही वर्ष २०२२की मैट्रिक और हायारसेकेंडरी परीक्षा में लेटर मार्क्स लेकर उतीर्ण हो रोहा चापरमुख क्षेत्र का गौरव बढाने वाले लारा शर्मा,तुषार दाहाल, मार्कंडेय शर्मा,रचीका अग्रवाला,खुशी शर्मा  और पलक शर्मा सहित चापरमुख निवासी विनोद अग्रवाला और प्रमिला देवी का पुत्र मनीष अग्रवाला द्वारा फोबर्स ईंडिया में तिस अंडर तिस में स्थान प्राप्त करने पर मंच की और से एक एक मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया ।साथ ही कार्यक्रम में रोहा निवासी स्व.हस्तिमल कोठारी की धर्मपत्नी सुशीला देवी कोठारी की बुधवार को गुवाहाटी में स्वर्गवास हो गया था और उनकी आत्माशांति के लिए एक मिनट मौन प्रार्थना करने के साथ ही शोकसंत्पत परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की ।रोहा शाखा मायुमं के कोषाध्यक्ष शिव शर्मा के संचालन में अनुष्टित कार्यक्रम में रोहा मारवाड़ी समाज के बाबुलाल सेठिया,संदीप खाटुबाला,नगांव मंडल डी के सहायक मंत्री विनीत मोर,चापरमुख मारवाडी समाज के अध्यक्ष सीताराम अग्रवाला, सचिव गौरीशंकर अग्रवाला, सदस्य विकास अग्रवाला, मायुमं रोहा शाखा के अध्यक्ष राहुल पोद्दार,सचिव रोहित सेठिया,कॉनभेनर राजेस प्रजापत,विशाल शर्मा,ललित पोद्दार, आशिष सेठिया,राधा खेतान सहित शाखा के सदस्य, सदस्या और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।