गोरखपुर नगर निगम का थूकना मना है अभियान जारी सार्वजनिक जगहों पर थूकते  हुए पकड़े जाने पर नगर निगम ने एक व्यक्ति को दिया मिस्टर पीकू का खिताब।

गोरखपुर/नगर के सौन्दर्यीकरण की निरन्तरता को बनाये रखने हेतु थूकना मना है अभियान के अन्तर्गत नोडल अधिकारी (एस0बी0एम0) डा0 मणि भूषण तिवारी के नेतृत्व में प्रवर्तन दल द्वारा नगर निगम परिसर में जन्म-मृत्यु कार्यालय के निकट एक व्यक्ति को गुटखा खाकर थूकने पर पकड़ कर जुर्माने की कार्यवाही की गयी। साथ ही साथ नगर निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में उक्त व्यक्ति को मिस्टर पीकू का खिताब दिया गया। इसी प्रकार महानगर के सेमरा, मानबेला, उर्वरक नगर, जटाशंकर सहित अन्य वार्डों में जुर्माने एवं चालान की कार्यवाही हेतु सफाई निरीक्षकों द्वारा जांच की गयी जिसमें विभिन्न प्रकार से गन्दगी फैलाने के क्रम में स्थलों/व्यक्तियों पर कार्यवाही की गयी तथा कुल 27 स्थलो पर रू0 6350 जुर्माना वसूला गया। जुर्माने एवं चालान की कार्यवाही इसी प्रकार निरन्तर की जाएगी। जनता से अपील है कि अनावश्यक गन्दगी ना फैलायें और जुर्माने एवं चालान की कार्यवाही से बचें।