मध्य प्रदेश के धार जिले में दिल्ली के कंझावला जैसा कांड सामने आया है। कंझावला में नए साल के पहले दिन एक युवती की निर्मम हत्या कर दी गई थी। 4 लड़कों ने अपनी गाड़ी के नीचे एक लड़की को 12 किमी तक घसीटा था, जिससे युवती के शरीर के चीथड़े उड़ गए। ऐसी ही घटना अब धार में हुई है। यहां, तेज रफ्तार जीप ने बेरहमी से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, लेकिन वो उसके बाद भी नहीं रुके और एक युवक को 12 किमी तक गाड़ी से घसीटा।

इस दर्दनाक हादसे में खलघाट के नजदीकी गांव साला के निवासी अनस खान की मौत हो गई है। हादसे में चालक ने करीब 12 किमी तक युवक को घसीटा है और ग्रामीणों द्वारा उसे रोकने का प्रयास भी किया गया, इसके बावजूद वह नहीं रुका। पुलिस ने कहा कि मोटरसाइकिल चला रहे व्यक्ति को भी गंभीर चोटें आईं और वह अस्पताल में मौत से जंग लड़ रहा है। बोलेरो के नीचे फंस गया युवक

पुलिस के मुताबिक, अनस और उसका दोस्त अमजद खान अपनी बाइक से घर लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर जोरदार होने के कारण बाइक चला रहा अमजद सड़क पर गिरकर घायल हो गया, जबकि पीछे की सीट पर बैठा अनस तेज रफ्तार बोलेरो के नीचे फंस गया। तेज रफ्तार में बोलेरो चला रहे शख्स ने हादसे के बाद भी गाड़ी नहीं रोकी। पुलिस के मुताबिक उसने भागने की कोशिश में रफ्तार बढ़ा दी और अनस खान को करीब 12 किमी तक घसीटता ले गया, जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई।