हिमाचल प्रदेश में लगातार मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. वहीं इस बीच एक फिर से तपती धूप के बीच ठंड की वापसी होने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार, कम ऊंचे क्षेत्रों को छोड़कर आज, कल और परसों यानी अगले 3 दिनों तक ऊंचे इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज होगी. 

मौसम विभाग शिमला केंद्र ने 28 फरवरी को प्रदेश के कई जिलों में आंधी तुफान को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं इस दिन बारिश और बर्फबारी की भी संभावना जताई है. ऐसे में फिर से राज्य में ठंड लौट सकती है. इसके अलावा 1-2 मार्च को भी मौसम खराब रहने का अनुमान है. 

बता दें, बीते 2 दिन के दौरान तापमान में काफी उछाल आया है. कई शहरों का पारा सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो गया है. इतना ही नहीं, बीते 24 घंटे में ऊना का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री के पार चला गया था, जो सामान्य से 7.5 डिग्री ज्यादा है. 

इस बार फरवरी के महीने में हिमाचल में बर्फ से ढके रहने वाले कुफरी का अधिकतम तापमान भी बढ़कर 13.2 डिग्री हो गया है. इसके अलावा धर्मशाला अधिकतम तापमान 24 डिग्री, सुंदरनगर का 27.5, नाहन 26.4, सोलन 26, मनाली 16, मंडी 27, बिलासपुर 28.5, चंबा 25.8 डिग्री और हमीरपुर का तापमान 26.8 डिग्री पहुंच गया.