पांढुरना. जुनेवानी रोड पर भाकरे महाराज मंदिर के सामने गुरुवार 6:30 शाम को हुए सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई|  मृतक बोरपानी निवासी विजू उम्र (35) साल पिता चेतन धुर्वे था| वह बाइक से गांव लौट रहा था| पिकअप वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी| विजु की घटनास्थल पर ही मौत हो गई| पीछे से आ रहे| बाइक चालकों ने 108 एंबुलेंस की मदद  से विजू को  सिविल अस्पताल लाया गया| जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस टक्कर  मारने वाले  पिकअप वाहन की तलाश कर रही है|