मोरान के मारवाड़ी समाज से प्रथम मास्टर इन डेंटल सर्जरी ( एमडीएस ) की डिग्री हाशिल कर डा. नैन्सी अग्रवाल ने समाज को गौरवान्वित किया है लेहाजा आज साम मोरान ज्योतिपुर स्थित उनके निवास पर अखिल भारतिय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की मोरानहाट शाखा की सम्पादिका शीमा अग्रवाल ने फुलान गमछा से डा. नैन्सी अग्रवाल का अभिनंदन करते हुए फुलों का गुलदस्ता प्रदान किया । मोरान के प्रतिष्ठित किराना व्यवसाई राज कुमार अग्रवाल ( राजु ) तथा समाजसेविका प्रभा अग्रवाल की ज्येष्ठ पुत्री डा. नैन्सी अग्रवाल ने मोरान के सेंट जोसेफ इंग्लिश हाई स्कूल से दसवीं ( 2007 ) की तालीम पुरी करने के पश्चात गुवाहाटी के फेक्लटी हाई सेकेंडरी स्कूल से बारहवीं की शिक्षा ली । मनीपाल कालेज आफ डेंटल साईन्स से बीडीएस ( 2015 ) की डिग्री लेने के बाद मेंगलुरु के मनीपाल कालेज आफ डेंटल साईन्स से डा. नैन्सी अग्रवाल ने मास्टर इन डेंटल सर्जरी ( एमडीएस ) ओरेल एण्ड मेक्सीलोफेसियल सर्जरी की डिग्री हाशिल कर समाज और मोरान को गौरवान्वित किया है । डा. नैन्सी अग्रवाल के इस उपस्थित पर मारवाड़ी महिला सम्मेलन की मोरानहाट शाखा की सम्पादिका शीमा अग्रवाल ने कहा कि यह हमारे समाज के साथ ही मोरान क्षेत्र के लिए गौरव की बात है । डा. नैन्सी अन्य युवतियों के लिए भी प्रेरणा बनेगी । डा. नैन्सी के मातापिता ने पुत्री के उपलब्धि पर खुसी जाहिर करते हुए कहा कि बचपन से ही पढ़ाई में अच्छी थी और उसका सपना था कि आपरेशन थिएटर से बाहर निकल वह कह सके कि आपरेशन सकशेशफुल और इसी सपने को साकार करते हुए आज वह सर्जन बन गई ।