राजस्थान की भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट आज विधानसभा में पेश होगा। इसमें सरकार के विजन 2047 की झलक दिखेगी। विधानसभा में जनता से किए वादों को लेकर बजट में कुछ घोषणाएं की जा सकती है। बजट से हर वर्ग के लोगों को काफी उम्मीद है। इसमें चिकित्सा, शिक्षा, रोजगार, ऊर्जा और इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर योषणाएं होंगी। बजट को मंगलवार को उप मुख्यमंत्री (वित्त) दिया कुमारी ने वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ अंतिम रूप दिया। जिसके बाद बजट टीम के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की। दिया कुमारी प्रातः 11 बजे राज्य का वर्ष 2024-25 का परिवर्तित बजट विधानसभा में पेश करेंगी।बजट में 5 साल के रोडमैप के साथ ही विकसित राजस्थान-2047 का विजन भी दिख सकता है, जिसके बारे में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बजट पूर्व संवाद के दौरान संकेत दिए थे। बजट को लेकर राज्य सरकार को 1 लाख 65 हजार से अधिक लोगों के सुझाव भी मिले, जिनमें भर्ती, रोजगार और कर्मचारियों से संबंधित मामलों को लेकर काफी अधिक सुझाव थे।राजस्थानी भाषा विकास बोर्ड से लेकर महान शख्सियतों पर 8 नई अकादमियां बनेंगी। जयपुर में सवाई जयसिंह ढूंढाड़ अकादमी, भरतपुर में महाराजा सूरजमल ब्रज अकादमी, कोटा में बूंदा मीणा हाड़ौती अकामदी, बीकानेर में जिलाई मांड अकादमी आदि शामिल हैं।शिक्षा विभाग के संविदाकर्मियों के लिए राजस्थान संविदाकर्मी नियमितीकरण शिक्षा सेवा नियम 2024 का ऐलना हो सकता है।