मारवाड़ी युवा मंच - मोरानहाट शाखा के सत्र 2023 - 24 हेतु शाखाध्यक्ष के रूप में पहली बार महिला अध्यक्ष रिंकी अग्रवाल को निर्विरोध निर्वाचित किया । कल मारवाड़ी युवा मंच परिवार की मोरानहाट शाखा ने सत्र 2023 - 24 हेतु शाखाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया को चुनाव अधिकारी लोकेंद्र जैन के सानिध्य में सम्पन्न हुवा । इस अवसर पर आयोजित की गई चुनावी सभा में चुनाव अधिकारी ने बताया कि सारी चुनावी प्रक्रिया को विधिवत पूरा करने के बाद उनके पास अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी हेतु सिर्फ एक ही नामांकन पत्र था जो वैद्य था । अतः उन्होंने आगामी सत्र के शाखाध्यक्ष के निर्विरोध विजयी प्रत्यासी के रूप में रिंकी अग्रवाल के नाम की घोषणा की। बताते चलें कि मारवाड़ी युवा मंच की मोरानहाट शाखा के इतिहास में पहली बार रिंकी अग्रवाल के रूप में पहली महिला अध्यक्ष के रूप में चुनी गई है । रिंकी अग्रवाल ने अपने संबोधन में अपने निर्वाचन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी के सहयोग की कामना की तथा अपने सचिव के रूप में राहुल पसारी के नाम की घोषणा की।

शाखाध्यक्ष मनीष बेड़िया और सचिव स्वीटी शर्मा ने उनके निर्वाचन पर संतोष व्यक्त करते हुए आनेवाले कार्यकाल में उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वाशन देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में निश्चित रूप से शाखा नई ऊंचाइयां हासिल करेगी। इस आशय की जानकारी शाखा सोशल मीडिया प्रभारी प्रशांत मोर ने दी है।