वर्ष 2022में दो बार आये प्रलयंकारी बाढ ने रोहा क्षेत्र में तांडव चला रोहा क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गाजान,रोहाचौकी,हारियामुख,देवबाली सहित विभिन्न क्षेत्रों में तांडव चला तटबंध सहित घरद्वार,रास्तेघाट को तहस नहस कर दिया था। जिसके चलते जनता को आश्रय शिविरों में रहने को विवश कर दिया था। परंतु आज बाढ ने तांडव चलाये हुवे नौ महिने बित जाने के पस्चात भी कोई पदक्षेप ना लेने पर बाढपीडित जनता काफी चिंतित है। आगामी दो महिने पस्चात वर्षात का मौसम शुरू हो जायेगा और एकबार फिर वही त्रासदी का सामना करना पडेगा ।ईसलिए कई गांवों की बाढपीडित जनता ने मुख्यमंत्री से तटबंध और रास्तेघाट की मरम्मत की मांग की है।
रोहा के बाढपीडित जनता ने मुख्यमंत्री से कहा महोदय वर्ष 2022में दो बार आये प्रलयंकारी बाढ में तहसनहस हुवे तटबंध और रास्तेघाट मरम्मत करवाने की व्यवस्था कर दें, नही तो फिर वर्षात का मौसम आ रहा है।
