*सोनारी में रात धोखाधड़ी कर नौकरी देने वाला गिरफ्तार। करीब डेढ़ सौ लोगों से नौकरी के नाम पर पैसे लिए*
काकोतीबाड़ी पुलिस ने चराइदेव और डिब्रूगढ़ जिलों के विभिन्न हिस्सों से युवा लड़कियों से नौकरी के नाम पर लाखों रुपये का गबन करने वाले जालसाजों को गिरफ्तार किया है। काकोतीबाड़ी पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए जालसाज ने कथित तौर पर एंजेल एम्बुलेंस सेवा में नियुक्ति की मांग को लेकर लगभग 150 युवाओं से 2,800 रुपये का गबन किए। जोरहाट के राकेश ज्योति बोरा पर मार्च 2022 से जिले के विभिन्न हिस्सों की युवक युवतियो से पैसे गबन करने का आरोप है। काकोतीबाड़ी पुलिस ने जालसाज की सहयोगी महिला मिंटू मणि बोरा को भी गिरफ्तार किया है। पहले से
पीड़ितों की एफआईआर के आधार पर, काकोतीबाड़ी पुलिस ने धारा 420/406 आईपीसी के तहत 12/23 का मामला दर्ज किया है।