पांढुरना. रविवार दोपहर को पारडी  रेलवे फाटक के पास मालगाड़ी का इंजन फेल होने से थोड़ी देर के लिए रेलवे यातायात पर जाम की स्थिति बनी| इस दौरान पांढुर्णा रेलवे स्टेशन पर अजमेर रामेश्वरम एक्सप्रेस लगभग 45 मिनट खड़ी रही| मिली जानकारी के अनुसार नरखेड से इंजन बुलाकर ट्रेन को धक्का मार कर आगे ले जाया गया जिसके बाद जाम खत्म हुआ| इस दौरान जीआरपी स्टेशन पर रेलवे अधिकारियों के बीच सनसनी मची रही|