बड्स में एडवांस्ड v5.3 का इस्तेमाल किया गया है। जो कॉलिंग के दौरान अच्छा एक्सपीरियंस देता है। इनमें ENx टेक्नोलॉजी सपोर्ट भी मिलता है। ईयरबड्स गूगल और सिरी एक्सेस के साथ काम करते हैं। ये सिंगल चार्ज में 50 घंटे का बैकअप देने में सक्षम हैं। इन्हें फ्लिपकार्ट और कंपनी की साइट से लिया जा सकता है। इनकी कीमत 999 रुपये है।'

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

 boAt ने अपने ईयरबड्स पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए भारत में Airdopes 311 Pro लॉन्च किए हैं। लेटेस्ट बड्स को बॉट सिग्नेचर साउंड और 10mm के ड्राइवर्स के साथ लॉन्च किया गया है।

इनमें बीस्ट मोड भी ऑफर किया गया है। इनमें इंस्टा वेक एन पेयर (IWP) का सपोर्ट भी मिलता है। यहां इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जान रहे हैं।

Airdopes 311 Pro के स्पेसिफिकेशन

लेटेस्ट बड्स में एडवांस्ड v5.3 का इस्तेमाल किया गया है। जो कॉलिंग के दौरान अच्छा एक्सपीरियंस देने का काम करता है। इनमें ENx टेक्नोलॉजी सपोर्ट भी मिलता है। बड्स गूगल और सिरी के एक्सेस के साथ भी काम करते हैं। सिंगल टच में ही यूजर्स वेदर, न्यूज और क्रिकेट स्कोर के बारे में पता कर सकते हैं।

सिंगल चार्ज में इन्हें 50 घंटे तक नॉर्मल मोड में इस्तेमाल किया जा सकता है। क्विक चार्जिंग सपोर्ट के कारण 10 मिनट की चार्जिंग में ही ये 150 मिनट नॉनस्टॉप म्यूजिक का मजा देते हैं। इन्हें IPX4 रेटिंग मिली है, जो पानी और पसीने से इन्हें सेफ बनाती है।

  • ट्रांसपेरेंट डिजाइन
  • बॉट सिग्नेचर साउंड के साथ 10mm ड्राइवर्स
  • ब्लूटूथ v5.3
  • बीस्ट मोड 50ms तक लेटेंसी
  • ENx टेक्नोलॉजी के साथ डुअल माइक
  • 600mAh (Case) 45mAh x 2 (बड्स)
  • 50 प्लेबैक, फास्ट चार्जिंग
  • IPX4 वॉटर और स्वेट रेसिस्टेंस