केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को शानदार उपलब्धि बताया है. 1,386 किलोमीटर की लंबाई के साथ दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे है, जोकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को आर्थिक राजधानी मुंबई के साथ जोड़ेगा.

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 12 फरवरी को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे. दिल्ली, राजस्थान समेत देश के कई राज्यों से गुजरने वाला यह एक्सप्रेस-वे देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे है, जिसकी लंबाई 1,386 किलोमीटर है. 

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को शानदार उपलब्धि बताया है. गडकरी ने बताया कि इस एक्सप्रेस-वे को बनाने में 25 लाख टन चारकोल का इस्तेमाल किया जाना है. इसके अलावा चार हजार प्रशिक्षित इंजीनियरों को इस एक्सप्रेस-वे के निर्माणकार्य में लगाया गया था.  

केंद्रीय मंत्री के मुताबिक, 4 लेन के इस एक्सप्रेस-वे को 24 घंटे में 2.5 किमी तक बिछाया गया है, ये अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. जबकि 50 किमी सिंगल लेन में 100 घंटे में सबसे अधिक मात्रा में चारकोल डालने का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है. नितिन गडकरी ने ये जानकारी #BuildingTheNation के साथ टैग की है.  

1,386 किलोमीटर की लंबाई के साथ दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे है, जोकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को आर्थिक राजधानी मुंबई के साथ जोड़ेगा. ये एक्सप्रेस-वे दिल्ली समेत हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगा. इस एक्सप्रेस-वे से जयपुर, अजमेर, कोटा और वडोदरा जैसे कई बड़े शहरों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी.