अमृतसर: संगतो से मुखातिब होते हुए तरुण चुग ने कहा कि यह हमारे अपने भाई है जो पंजाब के कोने-कोने से आकर यहां बसे हैं और यहां की आर्थिक सामाजिक हिस्से में अपना योगदान दे रहे हैं हमें सिखी को और आगे बढ़ाना हैं गुरबाणी के उपदेश पर चलना चहिए।
आज मुझे गुरुद्वारा आकर मन बहुत खुश हुआ आपके लिए पहले भी मुख्यमंत्री संगमा जी से और गृह राज्य मंत्री श्री नित्या नंद राय जी से मिले थे आगे भी कभी जरूरत होगी तो हम आपके साथ खड़े हैं खड़े रहेंगे।
चुग ने संगत को संबोधित करते हुए कहा कि हमे गुरु की बानी पर पूरा विश्वास रखना चाहिए हैं और उसको जन जन तक पोहचाना चाहिए , हमे गुरुओं ने सिखाया हैं मानस की जात सब एक मानो , कोई ऊंचा कोई नीव नहीं सब एक हैं