रोहा दिघलदरी माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक शशिकांत दास को The Economic for Health &Education Growth,दिल्ली द्वारा गत 30जनवरी को शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में दिये जाने वाले सेवाओं के लिए Indian Education awarded for most talent person.का पुरस्कार से पुरस्कृत करने पर क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त है।