दिल्ली नगर निगम की तीसरी बैठक से पहले आम आदमी पार्टी और बीजेपी में तनातनी का दौर फिर शुरू हो गया है. आम आदमी पार्टी के सभी पार्षदों ने चिट्ठी लिखकर पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा को मनोनीत पार्षदों को वोटिंग राइट नहीं देने को कहा है तो वहीं बीजेपी ने मेयर चुनाव नहीं होने के लिए अब तक आप को ही जिम्मेदार ठहराया है.

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

मेयर का चुनाव एजेंडे के तहत 11 बजे शुरू होना है लेकिन उससे पहले ही दिल्ली बीजेपी ने पंत मार्ग प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता बुलाकर चौका दिया है. आधिकारिक तौर पर बुलाई गई वार्ता को कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, एमसीडी चुनाव प्रभारी रहे विजेंद्र गुप्ता और प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा संबोधित करेंगे. हालांकि मुद्दे पर चुप्पी साधते हुए नेताओं ने सिर्फ इतना भर कहा कि प्रेस वार्ता एमसीडी चुनाव को लेकर है. ऐसे में तीसरी बैठक शुरू होने के पहले ही हंगामे के कयास लगाए जा रहे हैं.

24 जनवरी को दूसरी बैठक हंगामे के चलते टल गई थी उस समय बीजेपी ने दावा कर दिया था कि कई आप पार्षदों के बीजेपी खेमे से संपर्क चल रहा है. लेकिन उन दावों से उलट शाम तक आम आदमी पार्टी ने 135 पार्षद, 13 विधायक और तीन सांसदों की परेड कराकर 151 का संख्याबल दिखा दिया था.