Emoji reactions in Gmailमैसेजिंग और चैटिंग का मजा इमोजी के बिना कुछ अधूरा सा होता है। इमोजी के साथ वर्चुअल वर्ल्ड में एक यूजर दूसरे यूजर को अपने मूड की जानकारी दे सकता है। अब गूगल यूजर्स भी जीमेल का इस्तेमाल करने के दौरान इमोजी का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां गूगल ने अपने सभी जीमेल यूजर्स के लिए इमोजी रिएक्शन की सुविधा पेश कर दी है।
मैसेजिंग और चैटिंग का मजा इमोजी के बिना कुछ अधूरा सा होता है। इमोजी के साथ वर्चुअल वर्ल्ड में एक यूजर दूसरे यूजर को अपने मूड की जानकारी दे सकता है।
इसी कड़ी में अब गूगल यूजर्स भी जीमेल का इस्तेमाल करने के दौरान इमोजी का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, गूगल ने अपने सभी जीमेल यूजर्स के लिए इमोजी रिएक्शन की सुविधा पेश कर दी है।एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स कर सकते हैं इस्तेमाल
दरअसल, गूगल ने पहले यह सुविधा पहले केवल एंड्रॉइड यूजर्स के लिए पेश की थी। कंपनी का इमोजी रिएक्शन 3 अक्टूबर से एंड्रॉइड यूजर्स के लिए रोलआउट होना शुरू हो गया था।
अब इसी कड़ी में नया अपडेट आईओएस यूजर्स के लिए सामने आया है। आईफोन में भी जीमेल यूजर्स इमोजी रिएक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं। गूगल ने यूजर्स के लिए नया अपडेट अपने ब्लॉग पोस्ट के साथ जारी किया
कैसे करें जीमेल में इमोजी रिएक्शन का इस्तेमाल
इमोजी रिएक्शन का इस्तेमाल करने के लिए जरूरी होगा कि एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स जीमेल ऐप को अपडेट करें। पर्सनल जीमेल अकाउंट के साथ मोबाइल और डेस्कटॉप पर यूजर्स मैसेज के नीचे एक स्माइली फेस आइकन को देख सकेंगे।