राजधानी जयपुर से दिल्ली तक प्रस्तावित वंदे भारत ट्रेन के संचालन को लेकर उत्तर पश्चिम रेलवे तैयारी में जुटा हुआ है। अगले महीने से जयपुर से दिल्ली के बीच ट्रेन संचालन शुरू करने की योजना है। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है। रेलवे बोर्ड इसके लिए जंक्शन पर बने कोच डिपो में अलग से मेंटेनेंस डिपो बनाएगा। बताया जा रहा है कि इस डिपो में विश्वस्तरीय अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित होंगी।

बता दें कि इस वर्ष सितंबर तक प्रदेश में जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, श्रीगंगानगर और उदयपुर से वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू होना प्रस्तावित है। इस योजना के तहत पहले फेज में उत्तर पश्चिम रेलवे अगले माह से जयपुर से दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन दौड़ाने की तैयारी में है। इसके लिए रेलवे बोर्ड ट्रेनों की देखरेख के लिए जयपुर जंक्शन पर बने कोच डिपो में मेंटेनेंस डिपो बनाएगा। अनुमान के मुताबिक इस प्रोजेक्ट में करीब 30 करोड़ रुपये खर्च आएगा।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन की रैक जयपुर को मिलती है तो मेंटेनेंस की आवश्यकता होगी। अलग से व्हील रैक बनाई जाएगी। यार्ड में वायरिंग व इक्यूपेंट के टेस्टिंग का काम भी होगा। इसके लिए भी लैब बनाई जाएगी। ट्रेन के लिए इसके लिए वॉशिंग लाइन को भी कवर किया जाएगा।