उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में 28 से 30 जनवरी के बीच बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, 28 से उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में बारिश शुरू हो जाएगी. 29 जनवरी को बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी. बारिश का ये सिलसिला 30 जनवरी तक जारी रहेगा. 

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

देश की राजधानी दिल्ली में आज यानी 27 जनवरी को आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. वहीं, यहां न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 28 जनवरी को भी दिल्ली में बादलों का डेरा रहेगा. 29 जनवरी से बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. 

Delhi Weather Update

उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम?

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, सुबह और शाम के वक्त कोहरा रह सकता है. लखनऊ में भी 29 जनवरी से बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. गाजियाबाद की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. गाजियाबद में भी सुबह और शाम के वक्त कोहरा रह सकता है. 

सम्बंधित ख़बरें

Cloudy weather in Delhi (File Photo)

दिल्ली में छाए रहेंगे बादल, UP में बारिश के आसार, गणतंत्र दिवस पर ये है IMD का अपडेट 

Weather report

देहरादून से मनाली तक बारिश-बर्फबारी, IMD ने जारी किया अलर्ट 

Heavy snowfall

100 खबर: पिथौरागढ़ में जमकर बर्फबारी, उत्तरकाशी में भी गिरी बर्फ 

UP Rain (File Photo)

लखनऊ में बारिश का अलर्ट, दिल्ली में आज भी बादलों का पहरा, जानें मौसम 

IMD Weather Forecast (Representational Image)

देहरादून से मनाली तक बारिश और बर्फबारी, IMD ने जारी किया 24 घंटे का अलर्ट 

मौसम विभाग की मानें तो उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में 28 जनवरी तक 3 से 5 डिग्री की गिरावट संभव है. उसके बाद दो दिनों के दौरान तापमान 3 से 5 डिग्री बढ़ सकता है. मध्य प्रदेश में 28 जनवरी तक तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट देखी जा सकती है. वहीं, महाराष्ट्र के इलाकों में 29 जनवरी तक तापमान में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. 

राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों और पंजाब के सुदूर इलाकों में शीतलहर की स्थिति रह सकती है. वहीं, सुबह के वक्त पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में घने से बहुत घना कोहरा रह सकता है. हिमाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले 48 घंटों तक घने कोहरे का पूर्वानुमान है. 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, सुबह और शाम के वक्त कोहरा रह सकता है. लखनऊ में भी 29 जनवरी से बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. गाजियाबाद की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. गाजियाबद में भी सुबह और शाम के वक्त कोहरा रह सकता है.