समस्त देश भर की भांति रोहा में भी भक्तिभाव के साथ श्रद्धापुर्वक मनी सरस्वती पुजा और समस्त क्षेत्र विद्यादायिनी,हंसवाहिनी मां सरस्वती की जयकारों और नामकीर्तन से समस्त क्षेत्र भक्ति मय हो गयी। रोहा की सभी सरकारी, गैर सरकारी विद्यालय,महाविद्यालयों में आज विद्यादायिनी की पुजा अर्चना श्रद्धा पुर्वक हुई।
रोहा में श्रद्धापूर्वक मनी श्रीश्री सरस्वती पुजा। भक्तों के जयकारों,नाम कीर्तन से भक्तिमय हुवा क्षेत्र ।
