असम के प्रख्यात शिल्पी और साहित्यकार रूपकुंवर ज्योतिप्रसाद अग्रवाला की पुण्य तिथि के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच के शाखा परिवार द्वारा बॉक्स क्रिकेट आयोजन के दरम्यान लगभग 250 / 300 लोगों की उपस्थिति में एक 30 मिनट का श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। रूपकुंवर ज्योतिप्रसाद अग्रवाला के छायाचित्र के सामने दीप प्रज्वलित करके, अगरबत्ती जलाकर तथा उपस्थित जनों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तदुपरांत उपस्थित विशिष्ठ गेस्ट और वक्ताओं द्वारा रूपकुंवर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके अविष्मर्निय अवदानों का उल्लेख किया गया तथा समाज से ज्योति संगीत की दिशा में रुख करने का आह्वान किया गया। दूसरे चरण में गत 20 जनवरी को अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के 39 वें स्थापना दिवस के पावन अवसर का पालन भी 19 जनवरी मध्य रात्रि को बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन स्थल में किया गया। लगभग सभी पूर्व अध्यक्षों, वर्तमान अध्यक्ष, वर्तमान शाखा परिवारजनों, पूर्व सदस्यों, खिलाड़ियों तथा दर्शकों की उपस्थिति में ग्राउंड के बीचोबीच एक केक काटा गया, सामूहिक यशोगान किया गया और फिर सभी लोगों में केक तथा चॉकलेट्स वितरित करते हुए सभी को स्थापना दिवस की बधाइयाँ प्रेषित की गई। इस अवसर पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए शाखा अध्यक्ष मनीष बेड़िया ने सभी को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि ये अपने समाज के लिए बहुत ही गौरवशाली तथा प्रतिष्ठा के क्षण हैं। हम आभारी हैं अपने राष्ट्रीय स्तर के संस्थापकों के जिन्होंने विरासत में हमें ये मजबूत तथा समाज का प्रतिनिधि संगठन प्रदान किया है। ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस संस्था के प्रति अपनी निष्ठा तथा कर्तव्यों के प्रति सदैव सचेत रहें। शाखा मंत्राणी श्रीमती स्वीटी शर्मा ने अपने संबोधन में शाखा संस्थापकों का आभार जताया तथा कहा कि आज उनकी बदौलत ही हम इस शाखा की छत्रछाया में समाज को दिशा और दशा प्रदान कर पा रहे हैं। अंततः स्वीटी शर्मा ने इस मौके पर देर रात तक उपस्थित रहकर इस उत्सव में सहभागिता निभानेवालों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस आशय की जानकारी शाखा सोशल मीडिया प्रभारी प्रशांत मोर ने दी है।

Sponsored

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट - बूंदी

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |