कोविड टीकाकरण को रफ्तार, NTAGI के सुझाव पर दूसरी डोज और Precaution Dose के अंतराल को घटाया

हिंदू सेना ने याचिका दायर कर दी चुनौती

हिंदू सेना की ओर से दायर की गई याचिका में कहा गया है कि विमान में सिखों के कृपाण साथ रखने की अनुमति से दूसरे यात्रियों के लिए खतरा पैदा हो सकती है। जस्टिस अब्दुल नजीर और जेके माहेश्वरी की बेंच ने मामले पर शुक्रवार को यह फैसला दिया है। इसके बाद याचिकाकर्ता को अपनी पीटीशन वापस लेनी पड़ी जिसे एडवोकेट अंकुर यादव ने दायर किया था।

आरआइएल को सुप्रीम कोर्ट से राहत, सेबी से दस्तावेज देने की अपील मंजूर, शेयरों के अधिग्रहण में अनियमितता बरतने का आरोप

 9 मार्च को SGPC के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लिखा पत्र

 4 मार्च के आदेश को बताया सिख अधिकारों पर हमला

 12 मार्च को BCAS ने 4 मार्च के आदेश को लेकर शुद्धिपत्र जारी किया

शुद्धिपत्र ने उस अनुच्छेद को हटा दिया, जिसमें सिख कर्मचारियों को किसी भी हवाई अड्डे पर कृपाण लाने पर रोक लगाई गई थी

याचिका में धर्म के आधार पर किसी भी चीज को एयरपोर्ट पर ले जाने से रोकने के लिए निर्देश जारी करने की मांग की गई है। हिंदू सेना ने 4 मार्च 2022 को एविएशन सिक्योरिटी द्वारा दिए गए आदेश को चुनौती दी है। 4 मार्च के आदेश में आगे कहा गया था, 'यह अपवाद केवल ऊपर बताए गए सिख यात्रियों के लिए होगा। हवाई अड्डे पर और किसी भी टर्मिनल, घरेलू या अंतरराष्ट्रीय में काम करने वाले किसी भी हितधारक या उसके कर्मचारी (सिख सहित) को व्यक्तिगत रूप से कृपाण ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।'