गत तीन वर्षों की तरह इस वर्ष भी मारवाड़ी युवा मंच मोरानहाट शाखा की टीम आओ खुसियां बांटे के तत्वावधान में मकर संक्रांति और माघ बिहु के अवसर पर एक मेगा राहत कैंप सीजन 4 का सफल आयोजन किया गया। मोरान टाउन के बीचों बीच मेसर्स व्हील एन पावर हब के सामने मेगा राहत कैंप लगाया गया जिसमें करीबन 400 दीन दुखियों और दिव्यांग लोगों को राहत प्रदान की गई। पवन मोर के संचालन में आयोजित किये गए एक औपचारिक उद्घाटन समारोह में असम सरकार के मंत्री जुगेन मोहन, समाजसेवी सेपन चाय बागान के प्रबंधक अंजन रॉय, पत्रकार त्रिलोक्य चेतिया, पत्रकार और मंच बंधू राजू मिश्रा, मोरान पौरसभा के अध्यक्ष अरूप दत्त, मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष अशोक पसारी, सम्मलेन के प्रांतीय पदाधिकारी बीरेन अग्रवाल, सुन्दरकाण्ड समिति के सचिव संजय अग्रवाल इत्यादि का अभिनन्दन करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए अंजन रॉय ने मंच के ऐसे जनसेवा कार्यो में सदैव मंच को अपने सहयोग का आश्वासन देते हुए भूरी भूरी प्रशंसा की। इससे पहले आपको बता दें कि इस कैंप में नए कम्बल, शाल, स्वेटर, पुराने कपडे, चपल जूते, छाते, घरेलु उपयोग के सामान, रासन पैकेट, बिसकिट्स, मिक्चर, सॉफ्ट ड्रिंक्स, मुड़ी, 4 जोड़ी बैशाखी, 10 वाकिंग स्टिक, 1 हारमोनियम, 4 व्हील चेयर सहित नाना प्रकार के सामान और कपडे वितरित किये गए। कार्यक्रम के अंतिम चरण में सभी को खिचड़ी, पूड़ी सब्जी का भरपेट खाना खिलाकर विदा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि और मंत्री जुगेन मोहन ने इस मारवाड़ी संगठन की समर्पण भावना को सैल्युट करते हुए कहा कि दान देना सीखना हो तो हमें युवा मंच से सीखना चाहिए। ये एक हाथ से देते हैं और दूसरे हाथ तक को खबर भी नहीं होती है। उन्होंने शाखा के सभी प्रकल्पों का उल्लेख करते हुए शाखा की महिला सचिव श्रीमती स्वीटी शर्मा के कार्यो की तारीफ की। मंत्री श्री मोहन ने कहा कि आज इन राह चलते दीन दुखियों को अच्छी संख्या में रोजमर्रा के जरुरी सामान देना सिर्फ जिनके दिल बड़े हों वो ही कर सकते हैं। ये संगठन देना जनता है लेना नहीं। इस अवसर संगीत के क्षेत्र में बिलक्षण प्रतिभा रखनेवाली परंतु हारमोनियम वाद्य यंत्र के अभाव में अपनी तालीम पूरी नहीं कर पा रही मिस अरनिया कुमारी को मोरान संगीतमय सुन्दरकाण्ड परिवार जे सौजन्य से एक हारमोनियम अनुदान स्वरुप प्रदान किया गया। कुल 7 व्हील चेयर जरूरतमंद को दी जानी थी लेकिन 4 हिताधिकारीयों के ही आ पाने के कारण 4 दिव्यांगों को ये व्हील चेयर प्रदान की गई। साथ ही 4 जोड़ी बैशाखी, 10 वाकिंग स्टिक भी दी गई। इतना ही नहीं जो खाना दिन दुखितों को खिलाया गया वो ही खाना इस अवसर पर उपस्थित गेस्ट, मंत्री महोदय और कार्यकर्ताओं ने भी खाया। 

टीम आओ खुशियां बांटे की तरफ से गौतम बेड़ीया ने इस प्रकार के आयोजन थोड़े थोड़े अंतराल पर करते रहने का संकल्प दोहराया। मंच अध्यक्ष मनीष बेड़ीया ने इस कैंप की सफलता पर तथा असहाय जनों की मदद पर आत्म संतुष्टि व्यक्त करते हुए कहा कि आज से पहले विगत 5 वर्षों के दौरान हमने कुल 40 व्हील चेयर देते हुए इस सेवा को अपना सिग्नेचर सेवा प्रकल्प बनाये रखने का सिलसिला जारी रखा है। सचिव स्वीटी शर्मा ने अपने संबोधन में सभी गेस्ट, दाताओं, लाभार्थियों का, टीम आओ खुशियां बांटें का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी शाखा अपने सेवा कार्यो के माध्यम से समाज के कमजोर तबकों के जीवन को सदैव सहज और सरल बनाने की पक्षधर रही है। इस आशय की जानकारी शाखा सोशल मीडिया प्रभारी प्रशांत मोर ने दी है।